नीलम-एक जीवन धारा
नीलम नदी को है,
और
Close
हम सबको बचाना,
यह सन्देश है,
जन-जन तक पहुँचाना।
जल ही है जीवन,
हाँ जल ही है अमृत,
इस अमृत को यूँ ना बहाना,
इस जल को है हम सभी को बचाना।
यह सन्देश है,
जन-जन तक पहुँचाना,
शौंच करो न नदी किनारे,
न बदलों इन्हें नदियों से नाले।
नदियों को दूषित होने से बचाना,
यह संदेश है,जन-जन तक पहुँचाना,
जल को ना बर्बाद करो तुम।
वरना तरसोगे एक-एक बूँद को तुम,
जल ही तो है जिन्दगानी हमारी,
इसें बचाना वरना होगी परेशानी।
हमको न ये बात भुलाना,
यह संदेश है,
जन-जन तक पहुँचाना।
रूबी
परिचय-
नाम-रूबी
पिता-श्री रामराज
कक्षा-12
विद्यालय-ज्ञान स्थली इण्टर कालेज
पता-बैठापुर
पोस्ट-सेमरिया,जिला हरदोई
226 दिन पहले 10-May-2024 3:49 PM